Keshav Prasad Maurya को हराने वाली पल्लवी पटेल से दो बार क्यों मिले Yogi? क्या विरोधियों को बड़ा झटका देने की तैयारी है?
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सिराथू विधानसभा क्षेत्र से विधायक और अपना दल कमेरावादी की विधायक पल्लवी पटेल से मुलाकात की खबर ने कई अटकलों को जन्म दे दिया है। बताया जा रहा है कि पल्लवी पटेल ने गुरुवार और शुक्रवार को मुख्यमंत्री से मुलाकात की। 20 से 25 मिनट तक चली इस मुलाकात को लेकर कहा जा रहा है कि इस दौरान पल्लवी पटेल ने उन अधिकारियों की शिकायत की जो उनकी बात नहीं सुन रहे हैं। हालांकि इस मुलाकात के बारे में बताया यह भी जा रहा है कि पल्लवी पटेल एनडीए के साथ आना चाह रही हैं। हम आपको बता दें कि पल्लवी पटेल ने 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों के दौरान सिराथू में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को हरा दिया था। केशव प्रसाद मौर्य के संबंध मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ सहज नहीं हैं इसलिए योगी और पल्लवी की मुलाकात के कई सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। हम आपको यह भी बता दें कि पल्लवी पटेल केंद्रीय राज्य मंत्री और अपना दल सोनेलाल की अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल की बहन हैं। खास बात यह भी है कि हाल में इस प्रकार की खबरें आईं थीं कि अनुप्रिया पटेल ने प्रदेश में अपने दल की उपेक्षा को लेकर भाजपा से नाराजगी जताई थी। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या उन्हें जवाब देने के लिए ही पल्लवी पटेल को तवज्जो दी जा रही है? खबरें यह भी हैं कि समाजवादी पार्टी के गठबंधन में शामिल पल्लवी पटेल अखिलेश यादव के कई फैसलों से नाराज चल रही हैं।