राष्ट्रीय

भाजपा पर बाबा साहेब को दिखावटी सम्मान देने का मायावती ने आरोप लगाया, कांग्रेस पर भी साधा निशाना

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर परोक्ष हमला बोलते हुए बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर को दिखावटी सम्मान देने का उस पर रविवार को आरोप लगाया। यहां जारी एक बयान में मायावती ने किसी दल का नाम लिए बिना कहा, “संकीर्ण चुनावी स्वार्थ के लिए बाबा साहेब का जितना दिखावटी सम्मान, उतना ही ज्यादा उनके अनुयायियों की उपेक्षा और तिरस्कार, जातिवादी पार्टियों और उनकी सरकारों की मुंह में राम, बगल में छूरी की कहावत को चरितार्थ करता है। यह आज भी जारी है और इस छलावे से सावधान रहने की बहुत जरूरत है।”कांग्रेस पर हमला करते हुए मायावती ने कहा, “कांग्रेस का गरीबी हटाओ का नारा सही नीयत एवं नीति के अभाव में केवल चुनावी नारा बनकर पूरी तरह से विफल रहा और अब बहुजनों का यही बुरा हाल भाजपा सरकार में हो रहा है क्योंकि आसमान छूती महंगाई, गरीबी, बेरोजगारी और पिछड़ापन का अभिशाप लोगों के जीवन को बद से बदतर बना रहा है।”पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “इसलिए यह लोकसभा चुनाव वह सही समय है जब देश एवं जनहित में इन जरूरी बातों को ध्यान में रखकर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें ताकि देश में सही संवैधानिक सोच वाली बहुजन हितैषी सरकार बन सके, यही बाबा साहेब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी।” इससे पूर्व, मायावती ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा था, “देश के करोड़ों ग़रीबों, शोषितों, वंचितों, उपेक्षितों के मसीहा परमपूज्य बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर को आज उनकी जयन्ती पर शत्-शत् नमन् व अपार श्रद्धा-सुमन अर्पित करती हूं।”