अन्तर्राष्ट्रीय

तोशाखाना मामले में इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा के खिलाफ अभियोग तय

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को आम चुनाव से पहले एक और झटका देते हुए यहां की भ्रष्टाचार रोधी अदालत ने मंगलवार को जेल में कैद खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी के खिलाफ तोशाखाना भ्रष्टाचार मामले में अभियोग तय किया।

खान और उनकी पत्नी के खिलाफ राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने प्राथमिकी दर्ज की है। इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत के न्यायाधीश मुहम्मद बशीर ने रावलपिंडी की अडियाला जेल में मामले की सुनवाई की जहां पर खान कैद हैं।

आरोप जब पढ़े जा रहे थे तब खान और बुशरा बीबी अदालत में मौजूद थे और उन्होंने खुद को बेकसूर बताया। एक दिन पहले अदालत ने बुशरा बीबी के अदालत में पेश नहीं होने की वजह से अभियोग तय करने की कार्यवाही टाल दी थी।

एनएबी द्वारा दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक 71 वर्षीय खान और उनकी पत्नी को विभिन्न राष्ट्राध्यक्षों और शासन प्रमुखों से कुल 108 उपहार मिले जिनमें से उन्होंने 58 उपहारों को अपने पास रख लिया था।