राष्ट्रीय

संजय सिंह ने खरगे से की मुलाकात, ‘INDIA’ गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम पेश करने पर दिया जोर

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) के नेता संजय सिंह ने रविवार को कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से उनके आवास पर जाकर मुलाकात की। उन्होंने इस दौरान लोकसभा चुनाव के लिये ‘इंडिया’ गठबंधन का न्यूनतम साझा कार्यक्रम पेश करने पर जोर दिया। सिंह ने कहा कि उन्होंने जेल से रिहा होने के बाद खरगे से समर्थन मांगा और कांग्रेस अध्यक्ष को यह भी बताया कि जेल में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है। दिल्ली में कथित आबकारी नीति घोटाले से जुड़े धनशोधन मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा गिरफ्तारी के बाद केजरीवाल तिहाड़ जेल में बंद हैं। आप के राज्यसभा सदस्य ने कहा कि संसद के उच्च सदन में विपक्ष के नेता के रूप में, खरगे ‘‘हमारा समर्थन करते रहे हैं और इसलिए मैं जेल से रिहा होने के बाद उनसे मिलना चाहता था’’। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक के दौरान कई मुद्दों पर चर्चा हुई। हमने (भाजपा के नेतृत्व वाली) सरकार द्वारा केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग करने और जिस तरह से विपक्षी नेताओं को निशाना बनाया जा रहा है, उस पर चर्चा की।’’ सिंह ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैंने उन्हें यह भी बताया कि जेल में केजरीवाल के साथ कैसा व्यवहार किया जा रहा है और उनके अधिकार कैसे छीने जा रहे हैं। मैंने उनके सामने एक प्रस्ताव रखा कि ‘इंडिया’ गठबंधन का चुनाव में जनता के समक्ष रखने के लिए एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम होना चाहिए।’’ संजय सिंह ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर खरगे से मुलाकात की तस्वीर साझा करते हुए एक पोस्ट में कहा, ‘‘कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय मल्लिकार्जुन खरगेजी से उनके आवास पर मुलाकात हुई। ‘इंडिया’ गठबंधन का संयुक्त घोषणा पत्र जारी करने, जांच एजेंसियों के दुरुपयोग, अरविंद केजरीवाल जी के साथ किए जा रहे अमानवीय व्यवहार, देश में लोकतंत्र व संविधान के लिए पैदा हुए संकट पर विस्तृत चर्चा हुई।