उत्तर प्रदेश में दंगा बर्दाश्त नहीं’, चुनावी सभा में बोले योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में अपराधी अब जेल जाने से डरते हैं। जन चौपाल को संबोधित करते मुख्यमंत्री ने कहा कि अगर माफिया में डर नहीं होगा तो इससे गरीबों का जीना मुश्किल हो जायेगा। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले ज्यादातर इलाकों में सूर्यास्त के बाद पुलिस स्टेशनों पर भी ताले लगा दिए जाते थे। अपराधियों को लगा कि यह सरकार भी पिछली सरकारों की तरह होगी, लेकिन हमने जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई। उन्होंने कहा कि आप अपराध रोकें या इसकी कीमत चुकाने के लिए तैयार रहें।’ अधिकांश अपराधी जमानत लेकर जेल चले गये। अब वे कह रहे हैं कि हमें जेल मत भेजो, हम वहां जाने से डरते हैं। योगी ने दावा किया कि अधिकांश अपराधी हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर घूम रहे हैं कि वे जीवन भर काम करके अपना जीवन यापन करेंगे, लेकिन कानून नहीं तोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि यदि माफियाओं और अपराधियों में कानून का डर नहीं होगा तो वे गरीबों, व्यापारियों और आम नागरिकों का जीना मुश्किल कर देंगे। यूपी में आए दिन दंगे होते रहते थे। यह राज्य अब अशांति बर्दाश्त नहीं करेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एक तरफ बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन है और दूसरी तरफ वो लोग हैं जो पार्टियों का विलय कराना चाहते हैं। इंडिया गठबंधन पर मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने सभी सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं, लेकिन कांग्रेस के लिए एक भी सीट नहीं छोड़ी, फिर भी वे इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि केरल में कम्युनिस्टों ने कांग्रेस के साथ गठबंधन नहीं किया लेकिन गठबंधन का हिस्सा हैं। यही स्थिति महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों की भी है. उन्हें कोई उम्मीदवार नहीं मिल रहा है. कांग्रेस प्रत्याशी सपा में और सपा प्रत्याशी कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं योगी ने कहा कि कश्मीर में धारा 370 का हटना, पूर्वोत्तर में नक्सलवाद और उग्रवाद का ख़त्म होना दिखाता है कि देश में आंतरिक सुरक्षा कितनी बढ़ी है। एक्सप्रेसवे, हाईवे, रेलवे, चार-लेन और छह-लेन सड़कों की कनेक्टिविटी, मेट्रो और हवाई कनेक्टिविटी, मेडिकल कॉलेज, आईआईटी, आईआईएम और एम्स बताते हैं कि किसी देश में बुनियादी ढांचा कैसा होना चाहिए। नए इंफ्रास्ट्रक्चर के माध्यम से हम सभी नए भारत की सुरम्य तस्वीर देख रहे हैं।